दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे 89 पदक
नैनीताल, 3 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मंगलवार 4 नवंबर को आहूत 20वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2025 के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 89 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे। सूची में छात्राओं का प्रदर्शन व
Kumaun University


नैनीताल, 3 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मंगलवार 4 नवंबर को आहूत 20वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2025 के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 89 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे। सूची में छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

सूची के अनुसार कुमांऊ विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा प्रदीप्ति वल्दिया को डॉ. लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति अवार्ड के तहत 50 हजार रुपये व एमए-इतिहास की छात्रा उमा बोरा को 25 हजार एवं एमए भूगोल की छात्रा पूजा बिष्ट को प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण सम्मान के तहत 11 हजार रुपये के नगद पुरस्कार भी दिये जाएंगे। इसी तरह भीमताल परिसर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एमएससी माइक्रो बायलॉजी की छात्रा अदिति गोयल को सीएनआर राव फाउंडेशन की ओर तथा सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रुद्रपुर की एमएड की छात्रा लवली नेगी को कोठारी एकता धर्म शिक्षाश्री पुरस्कार के तहत 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त डीपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन रुद्रपुर की बैचलर ऑफ एजुकेशन की छात्रा अपर्णा जोशी, हल्द्वानी महाविद्यालय के सुदर्शन सोराड़ी, आम्रपाली संस्थान की खुशी खाती, ज्ञानार्थी मेडिकल कॉलेज की रेणु नेगी, चाणक्य लॉ कॉलेज की मीतू गोयल, पाल कॉलेज की हर्षिता कबिदयाल, हिमानी चौसाली, खुशी देवाल व निधि डोबाल को कुलपति स्वर्ण पदक दिये जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर खुशी, हर्षिता कबिदयाल, नेहा डोभाल, मीतू गोयल खुशी खाती, अपर्णा जोशी, खुशी डोभाल, रेणु नेगी व हिमानी चौसाली को ‘गौरादेवी स्वर्ण पदक’ दिये जाएंगे। साथ ही ‘लक्ष्मीचंद्र मेमोरियल गोल्ड मेडल’ और ‘राधेश्याम स्मृति पदक’ जैसे विशेष पुरस्कार भी घोषित दिये जाएंगे।

रजत पदक प्राप्त करने वालों में डीएसबी परिसर की कनक शर्मा, जीसी गर्ल्स कॉलेज हल्द्वानी की रागिनी परिहार, पाली कॉलेज हल्द्वानी की लक्ष्मी यादव व अमरपालि संस्थान की नेहा डोबाल प्रमुख हैं, जिन्होंने क्रमशः बीएससी, बीए और बीफार्मा वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कांस्य पदक सूची में डीएसबी परिसर, अमरपालि संस्थान, चाणक्य विधि महाविद्यालय व पाल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हैं। बीकॉम वर्ग में मनन सक्सेना, एलएलबी वर्ग में किमाया रावत तथा जैवप्रौद्योगिकी वर्ग में अंशिका मारिया को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी