जांजगीर चांपा : जिले में बम्हनीडीह के 59 एवं बलौदा से 61 ग्राम पंचायतों को किया गया बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत घोषित
सात दिवस के भीतर दावा-आपत्ति आमंत्रित
जांजगीर चांपा : जिले में बम्हनीडीह के 59 एवं बलौदा से 61 ग्राम पंचायतों को किया गया बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत घोषित


कोरबा/जांजगीर-चांपा 03 नवम्बर (हि.स.)। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार ऐसे ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायो में जहां विगत दो वर्षाे में बाल विवाह का प्रकरण ना हुआ हो, उन्हे बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत एवं बाल विवाह मुक्त नगरीय निकाय घोषित किया जाना है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने साेमवार काे बताया कि जांजगीर-चांपा में जिले में बम्हनीडीह से 59 एवं बलौदा से 61 ग्राम पंचायतों में नियमानुसार विगत दो वर्षाे में बाल विवाह का प्रकरण नहीं होने संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुये हैं। अतः इन्हे बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय घोषित किया जाकर प्रमाण पत्र जारी करना है। इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति, संस्थान को किसी भी प्रकार की अपत्ति हो या कोई बाल विवाह का प्रकरण संज्ञान में हो तो वे विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि से सात दिनों के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक, लिखित रूप में सुसंगत दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी