सुलतानपुर के सत्यनाथ मठ में तीन दिवसीय महोत्सव 4 नवम्बर से
सुलतानपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कादीपुर स्थित बाबा सत्यनाथ मठ, अल्देमऊ नूरपुर में 4 से 6 नवम्बर तक तीन दिवसीय बाबा सत्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 4 नवम्बर को शोभायात्रा के साथ होगा। कपाली
कपाली महाराज जी प्रेस वार्ता करते


सुलतानपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कादीपुर स्थित बाबा सत्यनाथ मठ, अल्देमऊ नूरपुर में 4 से 6 नवम्बर तक तीन दिवसीय बाबा सत्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 4 नवम्बर को शोभायात्रा के साथ होगा।

कपाली बाबा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर्व पर यह महोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित हो रहा है। यह शोभायात्रा शाहगंज रोड स्थित रानीपुर कायस्थ गांव के महाकाल शनिदेव अवसान माता मंदिर से प्रारम्भ होकर मठ परिसर पहुंचेगी। बाबा सत्यनाथ, भगवान दत्तात्रेय, माता हिंगलाज और श्मशान काली सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाएगी। शाम 7 बजे से विदिशा, मध्य प्रदेश की लोक कलाकार नीलम सिंह और निर्गुण सम्राट मदन राय अपनी लोककला प्रस्तुत करेंगे।

5 नवम्बर को बाबा सत्यनाथ का श्रृंगार पूजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 'उत्तर प्रदेश की संत परम्परा का राष्ट्रीय योगदान' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। दोपहर 1 से 3 बजे तक लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, 3 बजे से 5 बजे तक संतों द्वारा 'दलित चेतना के धार्मिक प्रतिनिधि काकभुशुण्डि' विषय पर उद्बोधन दिया जाएगा। शाम 5 बजे से मठ परिसर और आदि गंगा गोमती तट पर एक लाख दीपों का दीपोत्सव मनाया जाएगा। रात्रि 7 बजे से प्रख्यात लोक गायक राजन तिवारी और श्रद्धा पाण्डेय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

6 नवम्बर को बाबा सत्यनाथ के श्रृंगार पूजन-अर्चन के उपरांत सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 'अघोर परम्परा में राष्ट्रीय एकता के सूत्र' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। दोपहर 1 से 3 बजे तक संतों द्वारा 'शिव विवाह का अन्तर्निहित सामाजिक सन्देश' विषय पर उद्बोधन दिया जाएगा। शाम 6 बजे बाबा सत्यनाथ की महाआरती, सम्मान समारोह और समापन सत्र आयोजित होगा। शाम 7 बजे से प्रख्यात भजन गायक पुनीत कृष्ण जेटली 'पागल बाबा' और अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव में विशाल भंडारे के साथ-साथ स्वरांजलि के माध्यम से भजन संध्या में प्रख्यात और स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त