Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 3 नवंबर (हि.स.)। नेपाल में दोलखा जिले के यालुंग री हिमाल में पर्वतारोहण के लिए गए नेपाली और विदेशी नागरिकों सहित 15 सदस्यीय पर्वतारोही दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया है जिसमें अब तक तीन विदेशी लोगों के मारे जाने की खबर है।
यह हादसा सोमवार को दोलखा के रोल्वालिंग क्षेत्र स्थित यालुंग री हिमाल के बेसकैंप के नजदीक हुआ। दोलखा के सहायक प्रमुख जिलाधिकारी औलख बहादुर आले के अनुसार, इस हादसे में 3 विदेशी पर्वतारोहियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।
आले ने बताया कि हिमस्खलन की चपेट में आए तीन विदेशी नागरिकों की मृत्यु हुई है। ये तीनों कनाडा, जर्मनी और फ्रांस के नागरिक थे। उन्होंने यह भी कहा कि 8 व्यक्ति अब भी लापता है जो अलग अलग देशों के हैं। इसके अलावा 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
दोपहर में हेलिकॉप्टर के माध्यम से लापता व्यक्तियों की खोज और घायलों के उद्धार का प्रयास किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण अभियान सफल नहीं हो सका।
जिला प्रहरी कार्यालय दोलखा के डीएसपी ज्ञान कुमार महतो ने जानकारी दी कि चार घायल पर्वतारोही किसी तरह बेसकैंप तक पहुँचने में सफल रहे।
सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी शैलेन्द्र थापा के अनुसार, सशस्त्र प्रहरी, नेपाली सेना और नेपाल प्रहरी की एक 38 सदस्यीय संयुक्त टीम को राहत एवं बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।
डीएसपी थापा ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण सोमवार को बचाव कार्य संभव नहीं हो सका, लेकिन मंगलवार सुबह से राहत और खोज अभियान पुनः शुरू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास