Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस इकाई, राजकीय महाविद्यालय निहरी तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुल 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूथ पार्लियामेंट में छात्रों ने विभिन्न मंत्रियों एवं विपक्ष की भूमिका निभाते हुए संसदीय परंपराओं, संसदीय आचरण, और लोकतांत्रिक संवाद की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ललित ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई। जबकि आकृति ने लोकसभा स्पीकर, अंजली कृषि मंत्री,आयुषी स्वास्थ्य मंत्री, इशा विदेश मंत्री,पार्थिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री,मुस्कान कानून मंत्री, गुडू गृह मंत्री, ट्विंकल रेलवे मंत्री तथा वेदिका ने विपक्ष की नेता की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने संसदीय कार्यप्रणाली, प्रश्नकाल, नीतिगत चर्चाओं, और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित संवाद का प्रभावी अभ्यास किया, जिससे उनके व्यक्तित्व एवं नेतृत्व गुणों का विकास हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लीलाधर ठाकुर ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. करम सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा संविधान दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो. ऋषभ भारद्वाज तथा सुनील कुमार धीमान की गरिमामयी उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा