Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत में आयोजित होने वाली अंडर 16 सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की बॉयज और गर्ल्स टीम आज पूरे उत्साह के साथ पोंटा से रवाना हो गया । सिरमौर जिला में चले सघन प्रशिक्षण कैंप के बाद खिलाड़ियों में जोश और आत्मविश्वास साफ दिखा।
खिलाड़ियों ने बताया कि सिरमौर में आयोजित कैंप में उन्हें उत्तम सुविधाएं, फिटनेस ट्रेनिंग और कॉम्बिनेशन प्रैक्टिस की पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। टीम का कहना है कि महिला कबड्डी टीम ने जिस तरह हाल ही में देश का नाम रोशन किया है, उसी कड़ी में अब U-16 बॉयज व गर्ल्स टीम भी हिमाचल का परचम ऊँचा करने को तैयार है।
कोचिंग स्टाफ ने जानकारी दी कि कुल 14 लड़कों और 14 लड़कियों का दल सोनीपत के लिए रवाना हुआ है। चार दिवसीय यह राष्ट्रीय आयोजन 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर की टीमें हिस्सा लेंगी।हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव कुलदीप राणा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिमाचल को पदक दिलाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर