Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 26 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाले सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 15 दिसंबर तक केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरी करवानी होगी। तहसील कल्याण अधिकारी सरकाघाट जगदीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने पर संबंधित पेंशनरों की पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि केवाईसी का उद्देश्य पेंशन प्रणाली को पारदर्शी बनाना और अपात्र लाभार्थियों की पहचान करना है। विभाग द्वारा यह कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी उपमंडलों में चलाया जा रहा है। इसके लिए पेंशनर अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक या डाकघर खाता पासबुक और मोबाइल नंबर जिससे आधार से लिंक हो लाना आवश्यक है।
तहसील कल्याण अधिकारी ने पेंशनरों से अपील की है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते प्रक्रिया पूरी करें, ताकि पेंशन वितरण में कोई रुकावट न आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा