राज्य की डेमोग्राफी बदलने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
राज्य की डेमोग्राफी बदलने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
b809577ad683dc7253cbd893d4bd633e_418490493.jpg


हल्द्वानी, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो भी उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और राज्य के मूल स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जिलों में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है। उन्होंने कहा, “जिसने भी प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की है, उसकी जांच चल रही है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”:”हमारा ये संकल्प है कि जो भी उत्तराखंड की पहचान और संस्कृति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम सभी जिलों में वेरिफिकेशन प्रक्रिया चला रहे हैं, और जो लोग अवैध तरीके से प्रमाण पत्रों की साजिश कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता