पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, फ़ायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार
- आरोपितों के पास से सात पिस्तौल बरामद - ट्राइसिटी और पटियाला क्षेत्र में टार्गेटेड हमले की बना रहे थे योजना चंडीगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में बुधवार दोपहर डे
पंजाब पुलिस के अधिकारी मुठभेड़ वाले स्थान का निरीक्षण करते हुए


पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हथियार


- आरोपितों के पास से सात पिस्तौल बरामद

- ट्राइसिटी और पटियाला क्षेत्र में टार्गेटेड हमले की बना रहे थे योजना

चंडीगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में बुधवार दोपहर डेरा बस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावरों के पास हुई दोतरफ़ा गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश-आधारित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साज़िश को नाकाम कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ भोला उर्फ हनी और लखविंदर सिंह, दोनों निवासी ढकांसू कलां, राजपुरा, पटियाला तथा मुहम्मद समीर और रोहित शर्मा, दोनों निवासी राजपुरा, पटियाला के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 70 जिंदा कारतूसों समेत सात .32 बोर पिस्तौल भी बरामद किए हैं।

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति अपने विदेशी हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे और ट्राइसिटी व पटियाला क्षेत्र में टार्गेटेड हमले करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

इस कार्रवाई के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि डेरा बस्सी-अंबाला हाईवे से लगे एक घर में इन गुर्गों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसपर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में एजीटीएफ और एसएएस नगर पुलिस की संयुक्त टीमों ने इलाके को घेर लिया। एडीजीपी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान जब टीमों ने आरोपितों को दबोचने की कोशिश की, तो संदिग्धों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोलियां हवलदार गगनदीप सिंह और सिपाही गुलाब सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं। एडीजीपी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में संदिग्ध हरविंदर सिंह उर्फ भोला और मुहम्मद समीर भी घायल हुए, जिन्हें बाकी दो आरोपितों सहित काबू कर लिया गया।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल के अन्य गुर्गों की पहचान के लिए आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां होने की संभावना है। इस मामले में थाना डेरा बस्सी में एफआईआर दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा