Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आम जनता को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए लोकसभा में हाई कोर्ट बेंच की मांग करूंगी : सांसद
मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वावधान में बुधवार को पश्चिमी उप्र हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर मुरादाबाद लोकसभा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा का घेराव किया। अधिवक्ताओं ने सांसद को दिए ज्ञापन में कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान हाथाें में पट्टी/स्लोगन लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएं। वहीं सांसद रुचि वीरा ने कहा कि आम जनता को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए मैं लोकसभा में हाई कोर्ट बेंच की मांग करूंगी।
दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि हमने ज्ञापन में कहा है कि हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति समिति पक्ष में उत्तर प्रदेश की बैठक गत 15 नवंबर को बार भवन बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय परिषद चरण में संपन्न हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त सांसदों से यह अनुरोध किया जाए कि वह शीतकालीन सांसद सत्र के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीघ्र हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हेतु हमारी मांग को संसद में अपने स्तर से उठाएं ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आम जनता को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्राप्त हो सके।
दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव कपिल गुप्ता ने कहा कि हमने मुरादाबाद लोकसभा सांसद रुचि वीरा से अनुरोध किया है कि वह आम जनता की उक्त न्यायोचित मांग को आगामी शीतकालीन सांसद सत्र के दौरान हाथों में पट्टी स्लोगन लेकर सवाल पूछ कर पुरजोर तरीके से उठाने का कष्ट करें जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीघ्र अतिशीघ्र हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हो सके और आम जनता को सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय प्राप्त हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल