Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आरपीएससी: करोड़ों की बचत, भर्ती प्रक्रियाओं में आई तेजी
अजमेर, 26 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई ’आवेदन विदड्रा’ की पहल अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई है। आयोग का यह निर्णय न केवल राजकोष की बचत का कारण बना है, बल्कि इसने भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी ला दी है।
आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू मीडिया के समक्ष कहा कि वांछित योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन वापस लेने का अवसर देने से योग्य उम्मीदवार ही प्रतिस्पर्धा में बने रहे, जिससे परीक्षा आयोजन पर होने वाले अनावश्यक व्यय को रोकने में अपेक्षित सफलता मिली है। अगर प्रति अभ्यर्थी की परीक्षा पर होने वाले व्यय का न्यूनतम औसत भी लिया जाए तो आवेदन वापस किए जाने से हुई बचत का आँकड़ा करोड़ों में है।
आयोग अध्यक्ष साहू ने इस पहल को समयबद्ध भर्ती तंत्र बनाने की दिशा में एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कहा कि इससे अनावश्यक आवेदनों के बोझ से मुक्ति मिली, आयोग अब बचे हुए योग्य उम्मीदवारों की स्क्रूटनी और अंतिम चयन प्रक्रिया को अत्यधिक तेजी से पूरा कर रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन वापस नहीं लिया गया है, उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूर्व में भी आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 अन्तर्गत योग्यता नहीं होते हुए भी आवेदन करने एवं इस संबंध में चेतावनी तथा अवसर देने के बावजूद आवेदन वापस नहीं करने वाले 14 आवेदकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि यह नवाचार केवल वित्तीय बचत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक लाभ भी महत्वपूर्ण हैं। लाखों की संख्या में अवांछित आवेदनों को प्रारंभिक चरण में ही बाहर कर देने से, प्रश्न-पत्र छपाई, परीक्षा केंद्र प्रबंधन, परीक्षा सत्र निर्धारण और अन्य प्रशासनिक कार्यों पर होने वाले करोड़ों रुपये के सार्वजनिक व्यय की भारी बचत हुई है। उन्होंने कहा कि आवेदन निशुल्क होने से अनेक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की जांच किए बिना भर्ती के लिए आवेदन कर देते हैं, जिससे अकारण सार्वजनिक धन, समय एवं श्रम संसाधनों का अपव्यय होता है। इसलिए आयोग की यह अपील है कि भर्ती विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद विज्ञापन में उल्लेखित न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले एवं परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करें, ताकि परीक्षाओं का आयोजन निर्बाध गति एवं समयबद्ध रूप से हो सके।
विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में बड़ी संख्या में आवेदन वापस किए गए हैं, जिनका ब्यौरा इस प्रकार हैः-
सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती 2024ः 46,223 आवेदन वापस हुए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती - 2023ः 11,355 आवेदन वापस हुए डिप्टी कमांडेंट भर्ती - 2025ः 6,094 आवेदन वापस हुए स्कूल लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) भर्ती 2024ः 4,491 आवेदन वापस हुए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय (स्कूल शिक्षा) 2024ः 3,422 आवेदन वापस हुए सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती 2024ः 3,209 आवेदन वापस हुए उप निरीक्षक (टेलीकॉम) 2024ः 3,027 आवेदन वापस हुए एक्सप्लोरेशन एंड एक्सेवेशन ऑफिसर एवं क्यूरेटर भर्ती 2023ः 2,303 आवेदन वापस हुए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 2024ः 1,810 आवेदन वापस हुए रिसर्च असिस्टेंट भर्ती - 2024ः 1,467 आवेदन वापस हुए सहायक अभियोजन अधिकारी 2024ः 1,209 आवेदन वापस हुए सहायक सांख्यिकी अधिकारी 2024ः 1,153 आवेदन वापस हुए प्रोग्रामर भर्ती - 2024ः 1,073 आवेदन वापस हुए एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती - 2024ः 1,020 आवेदन वापस हुए वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) 2024ः 1,012 आवेदन वापस हुए एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती - 2024ः 974 आवेदन वापस हुए स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती - 2024ः 947 आवेदन वापस हुए आरएएस भर्ती 2024ः 941 आवेदन वापस हुए वाइस प्रिंसिपल / सुपरीटेंडेंट आइटीआई भर्ती - 2024ः 806 आवेदन वापस हुए असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2024ः 756 आवेदन वापस हुए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती 2025ः 606 आवेदन वापस हुए सहायक अभियंता भर्ती- 2024ः 540 आवेदन वापस हुए ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असि. अप्रेंटिशिप भर्ती - 2024ः 485 आवेदन वापस हुए बायोकेमिस्ट भर्ती - 2024ः 407 आवेदन विदड्रा हुए तकनीकी सहायक (जियोफिजिक्स) भर्ती- 2024ः 371 आवेदन वापस हुए संरक्षण अधिकारी भर्ती - 2024ः 358 आवेदन वापस हुए सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2023ः 297 आवेदन वापस हुए विधि रचनाकार भर्ती - 2024ः 282 आवेदन वापस हुए पीटीआई, लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2024ः 252 आवेदन वापस हुए सहायक निदेशक भर्ती-2024ः 227 आवेदन वापस हुए सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024ः 190 आवेदन वापस हुएअसिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2024ः 160 आवेदन वापस हुए असिस्टेंट इंजिनियर मैकेनिकल भर्ती 2023ः 137 आवेदन वापस हुए अर्काइव्ज डिपार्टमेंट भर्ती 2024ः 134 आवेदन वापस हुए जूनियर केमिस्ट भर्ती - 2024ः 127 आवेदन वापस हुए आरएएस भर्ती-2023ः 103 आवेदन वापस हुएएनॉलिस्ट कम प्रोग्रामर भर्ती- 2024ः 99 आवेदन वापस हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती 2024ः 20 आवेदन वापस हुए जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती-2023ः 6 आवेदन वापस हुए असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती 2024ः 4 आवेदन वापस हुएमाइंस एंड जियोलॉजी विभाग भर्ती 2024ः 1 आवेदन वापस हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष