नागदा : आईएएस वर्मा को निलंबित नहीं किया तो सर्व ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा
नागदा, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में आईएएस अधिकारी एवं (अजाक्स) के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण समाज के बेटियों के बारे में दिए गए बयान की नागदा में सर्व ब्राह्मण समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अपाक्स के प्रांताध्यक्
फोटों- आंदोलन सिब्बाल


नागदा, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में आईएएस अधिकारी एवं (अजाक्स) के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण समाज के बेटियों के बारे में दिए गए बयान की नागदा में सर्व ब्राह्मण समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

अपाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस सतोष वर्मा के विवादित बयान पर बाह्राण समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वरूप नारायण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वर्मा को तत्काल प्रशासनिक सेवा से निलंबित करने की मांग की है। पत्र में चेतावनी दी गई कि यदि श्री वर्मा को निलंबित नहीं किया गया तो बाह्राण समाज उग्र आंदोलन को मजबूर होगा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया शासकीय पद पर रहते आईएएस का यह विवादित बयान प्रशासनिक आचरण के मापदंडों का सरासर उल्लंघन हैं।

पत्र में बताया गया कि वर्मा का बयान बाह्राण समाज की बेटियों और महिलाओं का सरासर अपमान हैं। इस प्रकार का सोच एक अधिकारी की विक्रांत मानसिकता को प्रकट करता है। समाज इस प्रकार के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अब प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि किसी समाज के प्रति इस प्रकार के निर्लज बयान पर तत्काल पद से हटाकर दोषी को कड़ी सजा देना चाहिए।

पत्र में यह भी बताया गया कि समाज सर्वोपरि है। एक और सरकार बेटियों के सम्मान और उनको आगे बढाने की बात करती है और दूसरी और प्रशासन में बैठे अधिकारी अपनी अपंग मानसिकता का परिचय देते हैं। यदि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो सरकार की कार्यप्रणाली और छवि पर भी प्रभाव पडेगा। कारण कि एक जिम्मेदार पद पर रहते वर्मा ने यह बोला कि आरक्षण तब तक चालू रहेगा जब तक बाह्राण अपनी बेटियों को हमारे वर्ग के लोगों से ब्याह नहीं करेंगे। इस प्रकार की बात एक अधिकारी की मानसिक दिवालिया पन को दर्शार्ती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया