Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 26 नवंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सोमवार को संविधान दिवस 2025 तथा ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। खड़गपुर स्टेशन के परिक्रमा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर सामूहिक शपथ दिलाने से हुई। अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट्स एंड गाइड्स, छात्रों तथा आम नागरिकों ने एक स्वर में संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की।
इसके बाद डिविजनल कल्चरल एसोसिएशन (डीसीए) के सदस्यों ने देशभक्ति आधारित नृत्य-गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को आनंदमय बना दिया। आरपीएफ बैंड ने देशभक्ति धुनों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—चित्रकला, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों—के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बच्चों और प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ पुरस्कार ग्रहण किए।
कार्यक्रम के अंत में डीआरएम ने कहा कि संविधान दिवस हमें देश की लोकतांत्रिक परंपरा, कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है, जबकि 'वंदे मातरम्' हमारे राष्ट्रीय गौरव और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक ध्वनि है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विभागों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। खड़गपुर मंडल द्वारा आयोजित यह समारोह राष्ट्रीय भावना, एकता और सांस्कृतिक गौरव का सुंदर उदाहरण बना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता