Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिला एवं तहसील न्यायालय, कलेक्टोरेट कार्यालय व प्रधानमंत्री काॅलेज आफ एक्सीलेंस में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव म.आप्टे के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रागंण में न्यायाधीश, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।
इस अवसर न्यायाधीश आप्टे द्वारा संविधान की विशालता, नागरिकों के मौलिक अधिकार,कर्तव्य एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित कल्याणकारी प्रावधानों के कारण आज हमारा जीवन सुखी, संपन्न एवं समृद्वशाली है। इससे सभी को न्याय का अधिकार प्राप्त है, गरीब और अमीर सभी को समान अधिकारों का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में तहसील न्यायालय ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर और जीरापुर में वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों द्वारा उद्देशिका का वाचन किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश निवेदिता मुदगल, जिला न्यायाधीश लखनलाल गोस्वामी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलिमा देवदत्त, व्यवहार न्यायाधीश अर्चना मर्सकोले, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्निग्धा पाठक, सुरेशकुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, पूर्णांक चौबे सहित सचिव देवदत्त मौजूद रहे।
वहीं संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय में अपर कलेक्टर प्रतापसिंह चौहान ने अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी, एसडीएम निधि भारद्वाज सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री काॅलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ में भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डाॅ.वीबी.खरे द्वारा विधार्थियों को संविधान दिवस की बधाई दी गई। मुख्य वक्ता डाॅ.मंगलेश सोलंकी द्वारा संविधान के अर्थ एवं उसकी परिभाषा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डाॅ.शैलेन्द्रकुमार द्वारा भारतीय संविधान के विभिन्न तथ्य, अनुच्छेद एवं महत्व के विषय में बताया गया। इस अवसर पर डाॅ.सोहनकुमार शर्मा द्वारा प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा नोडल अधिकारी डाॅ.सुनीता साहू एवं आभार डाॅ.रानू खरेलिया ने व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक