संविधान दिवस पर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व एससी एसटी कांग्रेस ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस के अवसर पर जगजीतपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कलीराम व संचालन पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व एससी एसटी कांग्रेस ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस के अवसर पर जगजीतपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कलीराम व संचालन पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने किया।

गोष्ठी में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और जिला हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान खतरे में है और हमें आज यह संकल्प लेना होगा कि भाजपा और चुनाव आयोग के नापाक गठबंधन के खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करें तभी संविधान की सुरक्षा संभव होगी। वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत और एससी एसटी कांग्रेस अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार दिए जिन पर आज खतरा है और हमें इस खघ्तरे से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी है।

पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है उसकी रक्षा हर कीमत पर करनी होगी।

चौधरी बलजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, सतीश दाबड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरदीप रोशन, तेलूराम प्रधान, पार्षद सुनील कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मयंक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, वीरेंद्र श्रमिक, झण्डा सिंह, राजेश कुमार, ब्रह्मानंद, अजीत कुमार कटारिया, बीपीएस तेजियान, सत्यपाल शास्त्री, सत्यपाल सैनी, राजेश छाछर, आनंद कांगड़ा, कैलाश प्रधान, अरूण चौहान, सत्येन्द्र वर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला