Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में कुरसंडा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने में बूथ लेवल अधिकारी और मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या मुख्य रूप से 2003 की मतदाता सूची के आधार पर जानकारी जुटाने के कारण आ रही है।
कुरसंडा के इंटरमीडिएट कॉलेज में बने बूथ नंबर 261 में कार्यरत बीएलओ रवि कुमार बुधवार काे बताया कि फॉर्म में महिला मतदाताओं के माता-पिता का नाम 2003 की वोटर लिस्ट के अनुसार दर्ज करना अनिवार्य है। इस जानकारी को प्राप्त करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। रवि कुमार ने बताया कि कई बार महिला मतदाताओं के परिजनों को फोन करके उनके माता-पिता के नाम की जानकारी जुटानी पड़ती है। इसके बावजूद, कई मामलों में सही नाम नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे फॉर्म भरने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना