पांवटा साहिब में 23 वर्षीय युवक का शव नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। उपमंडल पांवटा साहिब से एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक 23 वर्षीय युवक का शव नहर में मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मृतक की पहचान मोमिन निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है, जो मेलियो क्षेत्र
पांवटा साहिब में 23 वर्षीय युवक का शव नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। उपमंडल पांवटा साहिब से एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक 23 वर्षीय युवक का शव नहर में मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मृतक की पहचान मोमिन निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है, जो मेलियो क्षेत्र में स्थित एक क्लिनिक में कार्यरत था।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम मोमिन क्लिनिक से छुट्टी करने के बाद घर नहीं पहुँचा। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। तलाश के दौरान युवक क्लिनिक से थोड़ी दूरी पर स्थित एक नहर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने मोमिन की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया। परिजनों के संदेह को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शव को फोरेंसिक जांच हेतु नाहन भेजा है, जिससे मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सके।

एएसपी योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों के आरोपों को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर