नाहन महाविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राजनीतिक विज्ञान विभाग तथा लोक प्रशासन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन


नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राजनीतिक विज्ञान विभाग तथा लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्राचार्य डॉ. विभाव कुमार शुक्ला ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा, इसके रचनाकारों के योगदान तथा प्रस्तावना में निहित मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राएँ शीतल एवं अंजली, स्वयंसेवी मनीषा एवं मिनाक्षी ने संविधान विषय पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। इसके उपरांत सत्यम ने संविधान पर आधारित अपनी स्व-रचित प्रेरक कविता सुनाई, वहीं नीलक्शी द्वारा संविधान पर आधारित स्व-निर्मित रील प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में संविधान पर तैयार एक जानकारीपूर्ण डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर