राजगढ़ःपुराने विवाद पर कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट, चार पर नामजद केस दर्ज
राजगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में करनावस थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित मकान के सामने पुराने विवाद को लेकर 46 वर्षीय व्यक्ति के साथ गाली-गलौंज करते हुए कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया, हमले में व्यक्ति को हाथ-पैर व कमर में गंभी
डंडों से मारपीट, चार पर नामजद केस दर्ज


राजगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में करनावस थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित मकान के सामने पुराने विवाद को लेकर 46 वर्षीय व्यक्ति के साथ गाली-गलौंज करते हुए कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया, हमले में व्यक्ति को हाथ-पैर व कमर में गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपितों के खिलाफ नामजद व अन्य पर प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम आंकखेड़ी थाना बोड़ा निवासी 46 वर्षीय रामलखन पुत्र घीसालाल रुहेला ने बताया कि मंगलवार की रात नारायणसिंह, बृजमोहन, करणसिंह, महेश रुहेला के साथ बोलेरो वाहन से ब्यावरा में आयोजित शादी से लौट रहा था। इसी दौरान करनवास से पहले हाइवे स्थित अमरसिंह रुहेला के घर के सामने रामलखन उर्फ लखन पुत्र घीसालाल रुहेला निवासी रुपारेल थाना बोड़ा, प्रहलाद रुहेला, श्याम रुहेला और संजू रुहेला ने अपनी गाड़ी लगाकर रोक लिया। आरोपितों ने प्लाॅट खरीदने को लेकर चल रहे विवाद पर गालियां देते हुए डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें शंकरलाल को हाथ-पैर व कमर में गंभीर चोटें लगी साथ ही बोलेरो वाहन का कांच फूट गया। पुलिस ने फरियादी शंकरलाल की रिपोर्ट पर आरोपित रामलखन पुत्र घीसालाल रुहेला, प्रहलाद रुहेला, श्याम रुहेला और संजू निवासी चाकरोद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक