Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तर 24 परगना, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना के बराहनगर के आलमबाजार इलाके में बुधवार सुबह अचानक लगी आग से दो झोपड़ीनुमा कमरे पूरी तरह भस्म हो गए। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है।
पीडब्ल्यूडी रोड के किनारे बनी झोपड़ियों में सुबह अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में लपटें पास के दूसरे कमरे तक फैल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।
प्राथमिक अनुमान के अनुसार, गैस सिलेंडर फटने से आग लगी। खबर मिलते ही बराहनगर नगरपालिका के चेयरमैन (परिषद सदस्य) अंजन पाल घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मौसमी कुमारी नाम की एक युवती खाना बनाते समय हादसे का शिकार हुई। उसके हाथ और पीठ झुलस गए हैं। उसे तुरंत बराहनगर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दमकल विभाग आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता