Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के लोधमा में पटेल बीएड कॉलेज, लोधमा में बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय गुमला के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस और संविधान दिवस का संयुक्त कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राम सूर्या मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में विधायक ने संविधान के आदर्शों, जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपरा और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नीरज कुमार आलोक, डॉ रितेश कुमार (कांके बीएड कॉलेज), डॉ एचएन सिंह और दिवाकर कुमार (असिस्टेंट डायरेक्टर, दूरदर्शन) ने संवैधानिक मूल्यों, शिक्षक प्रशिक्षण और जनजातीय समाज की उन्नति में जनसंचार की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत नागपुरी डांस के साथ शुरुआत हुई। आकर्षक लोक नृत्य पर उपस्थित दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। अंत में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा