संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली महिला की लाश
अमेठी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के लौली गांव में बुधवार देर शाम किरसी तालाब में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश की पहचान करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। तालाब में
शिवरतनगंज थाने की फाइल फोटो


अमेठी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के लौली गांव में बुधवार देर शाम किरसी तालाब में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश की पहचान करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

तालाब में शव दिखते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार विश्वकर्मा को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

सूचना पर शिवरतनगंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी निवासी अफजला पत्नी अबुल्ल हसन के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि अफजला मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग थीं। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। परिवार वालों के अनुसार वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थीं, लेकिन इस बार देर तक वापस न लौटने पर परिवार चिंतित हो गया था। उनकी तलाश के दौरान ही तालाब में शव मिलने की सूचना मिली।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी