वाराणसी जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्यों का निरीक्षण किया, दुर्गाकुण्ड बूथ पर भी पहुंचे
वाराणसी,26 नवम्बर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए लगातार बूथों पर पहुंच रहे है। बुधवार को जिलाधिकारी अभियान की प्रगति का जायजा ले
जिलाधिकारी बूथ पर


वाराणसी,26 नवम्बर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए लगातार बूथों पर पहुंच रहे है। बुधवार को जिलाधिकारी अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए कम्पोजिट विद्यालय चौक-रामनगर , कम्पोजिट विद्यालय वाजिदपुर , प्राथमिक विद्यालय रामदास और घसियारी टोला मानस मन्दिर दुर्गाकुण्ड बूथ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इन बूथों पर अभियान की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं के नाम फीडिंग करने, गणना प्रपत्रों के वितरण और बांटे गए प्रपत्रों को एकत्रित करने की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के प्रत्येक मतदाता से अपील की कि वे स्वयं से संबंधित गणना प्रपत्र को सही ढंग से भरकर हस्ताक्षर करें और जल्द से जल्द अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध कराएं। गणना प्रपत्र भरने में किसी भी कठिनाई के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पिछले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधी का विवरण खोजने के लिए मतदाता वेब पोर्टल वोटर पर जा सकते हैं। वहां टैब के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने एस.आई.आर. प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी गांवों के मजरों और नगरीय क्षेत्रों के मोहल्लों, कॉलोनियों तथा बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक मतदाता को गणना पत्र अवश्य उपलब्ध कराएं। साथ ही, मतदाता के हस्ताक्षरयुक्त एक प्रति बीएलओ को वापस प्राप्त की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी