Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में संजय नेगी को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। पौड़ी सीएमओ कार्यालय परिसर में पहुंचने पर संगठन से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं का कहना था कि संजय नेगी ने विभिन्न संगठनों में मिली जिम्मेदारियों को निभाते हुए कर्मचारियों के हित में हमेशा खड़े रहते हैं और उनकी लगातार उनके हक की लड़ाई भी लड़ते हैं। ऐसे में उन्हें चुनावी जीत के साथ उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व का दायित्व निभाने के लिए अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान सभी ने उनसे बेहतर तरीके से मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की आवाज को उठाने की उम्मीद जताई।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि आईपीएचएस मानकों के अनुसार प्रदेश के हर जनपद में मिनिस्ट्रियल मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के पदों की स्थापना, वर्तमान में रिक्त पड़े सभी पदों पर कार्मिकों की पदोन्नति के साथ ही विभिन्न जनपदों में कार्मिकों के लंबित कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
इस मौके पर मेडिकल पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष गणेश गौड, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष राजपाल बिष्ट, रेवती नंदन डंगवाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह