Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 26 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली–हावड़ा रेलखंड पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कान्हो गांव के पास रेलवे लाइन किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला। खेतों की ओर जा रहे किसानों ने शव देखकर इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
पाता चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष से अधिक है। महिला ने लाल-नीली साड़ी, कत्थई रंग का स्वेटर पहन रखा था, जबकि उसके पास एक शाल भी पड़ी मिली।
चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला किसी ट्रेन से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं और आसपास के थानों को भी जानकारी भेजी जा रही है, जिससे किसी तरह मृतका की पहचान हो सके।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार