Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 26 नवंबर, हि.स.। बुधवार को श्रीनगर के करण नगर इलाके में एक अज्ञात महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। एक अधिकारी ने बताया कि शव करण नगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल परिसर से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि मृतका बाहरी महिला प्रतीत होती है और उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और शव को चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA