रेलवे लाइन किनारे छुपाकर रखा गया अनबुक्ड लगेज पकड़ा
प्रयागराज, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान निरंतर चलाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत बुधवार को प्रयागराज जंक्शन-सूबेदारगंज स्टेशनों के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर रेलवे लाइन के कि
पकड़ा गया लगेज


प्रयागराज, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान निरंतर चलाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत बुधवार को प्रयागराज जंक्शन-सूबेदारगंज स्टेशनों के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर रेलवे लाइन के किनारे छुपाकर रखा गया 2175 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया। इस सामान पर 47,182 रूपये जुर्माना लगाया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्हाेंने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में बुधवार को गाड़ी 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस एवं गाड़ी 12418 नई दिल्ली-प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज एक्सप्रेस में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इन गाड़ियों में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक रेड संतोष कुमार के सुपरविजन में टीम द्वारा एंबुश चेकिंग के दौरान इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए 6 यात्रियों को भी पकड़ा गया एवं इन यात्रियों से 2760 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र