सड़क दुर्घटना में आठ स्कूली बच्चे घायल, अलग घटना में हेडमास्टर की मौत
बांकुड़ा, 26 नवंबर (हि. स.)। जिले में बुधवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे इलाके को हिला दिया। जयपुर थाना क्षेत्र के बालिगुमा गांव में एक बेकाबू बाइक सवार ने लगातार आठ स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। सभी घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने तुर
सड़क दुर्घटना


बांकुड़ा, 26 नवंबर (हि. स.)। जिले में बुधवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे इलाके को हिला दिया। जयपुर थाना क्षेत्र के बालिगुमा गांव में एक बेकाबू बाइक सवार ने लगातार आठ स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। सभी घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने तुरंत विष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे बालिगुमा सांताल प्राथमिक विद्यालय के कई बच्चे समूह में स्कूल की ओर जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति से एक बाइक आई और बच्चों पर चढ़ गई। पहले उसने पांच बच्चों को टक्कर मारी, उसके बाद भी बाइक नहीं रुकी और थोड़ी दूर जाकर तीन और बच्चों को धक्का मार दिया। कुल आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए।घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आरोपित बाइक चालक का भाई अस्पताल पहुंचा। उसने दावा किया कि उसका भाई मानसिक रूप से अस्थिर है। कई बार मना करने के बावजूद वह घर से बाइक लेकर निकल जाता है। बुधवार को वह अचानक तेज गति से बाइक दौड़ाने लगा और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया।

दूसरी तरफ, बांकुड़ा में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। चांडोबा हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक चिन्मय कोनार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे जब एक तेज रफ्तार लोरी ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चिन्मय कोनार तृणमूल कांग्रेस की जयपुर ब्लॉक माध्यमिक शिक्षा सेल के अध्यक्ष भी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय