Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में तौकीर उर्फ गोरा की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने इस कांड में शामिल दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-8 निवासी सद्दाब खान उर्फ़ बिल्ली (27) और शास्त्रीनगर का शुभम कुमार (25) शामिल हैं। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी बिष्टुपुर बीएच क्षेत्र में छापेमारी के दौरान हुई, जहां वे पुलिस को चकमा देकर छिपे हुए थे।
पुलिस ने दोनों के पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और मैगजीन बरामद की है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में इससे पहले भी महज छह घंटे के भीतर अयान उर्फ मसूद इकबाल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। मसूद ने भी घटना स्थल पर फायरिंग की थी।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि तौकीर उर्फ गोरा लंबे समय से उन्हें धमकाता और डराता था। कई बार वह उन पर हवाई फायरिंग भी कर चुका था। घटना वाले दिन सभी आरोपित साथ बैठकर नशा कर रहे थे, तभी गोरा को रास्ते से हटाने की चर्चा छिड़ी और नशे में ही उसकी हत्या की योजना बनाई गई। उसी रात आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित सद्दाब खान के खिलाफ विभिन्न थानों में छह आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल तीनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक