छात्रवृत्ति में देरी पर आदिवासी छात्र संगठन ने दी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड में ई-कल्याण योजना के तहत छात्रवृत्ति भुगतान में एक वर्ष से हो रही देरी के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसप
बैठक में शामिल एसीएस के अध्‍यक्ष समेत अन्‍य सदस्‍य


रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड में ई-कल्याण योजना के तहत छात्रवृत्ति भुगतान में एक वर्ष से हो रही देरी के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) परिसर स्थित जैकब हॉल में आयोजित बैठक में संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों की मदद करना है, लेकिन देरी से हजारों छात्र आर्थिक संकट में हैं और पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्या जल्द हल नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

एसीएस के सचिव अमित टोप्पो ने बताया कि छात्र फीस जमा करने, फॉर्म भरने और हॉस्टल खर्च के लिए छात्रवृत्ति राशि की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा बाधित हो रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मुद्दे का स्थायी समाधान करे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डीएसपीएमयू में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही 28 नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और निकट भविष्य में संगठन की ओर से पिकनिक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में कोषाध्यक्ष नितेश टोप्पो, उप कोषाध्यक्ष पायल बांडो, मनीष मिंज, सृष्टि तिर्की, गुड़िया रानी कुजूर, राहुल उरांव, आयुष मुंडा, सीताराम उरांव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar