Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर आउवा व भिंवालिया स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 600 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो 27.11.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर रेलसेवा जो 27.11.25 को हडपसर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल व जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश