Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड में पलामू जिले के पांकी, सदर और पिपरा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सभी शवों का बुधवार को मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराया गया।
पहला हादसा सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में हुआ, जहां चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार मिथिलेश कुमार (29) गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे एमएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मिथिलेश कोकरसा गांव का निवासी था और मेदिनीनगर से इलाज कराकर लौट रहा था। उसकी शादी इसी वर्ष जून में हुई थी और वह माइंस का वाहन चलाता था।
दूसरी घटना पांकी थाना क्षेत्र के ताल गांव में हुई। यहां एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय लीलेश कुमार की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ मिठाई की दुकान से लौट रहा था, तभी ओवरटेक करने के दौरान पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को पांकी सीएचसी से एमएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लीलेश आसेहार गांव का रहने वाला था और अपनी बुआ के घर ताल गांव में रहता था।
तीसरी घटना में पिपरा थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से उदेश राम (52) की मौत हो गई। वे हरिहरगंज बाजार से लौट रहे थे, तभी चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पहले उन्हें हरिहरगंज सीएचसी ले जाया गया, फिर गंभीर स्थिति में औरंगाबाद रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उदेश राम गहौरा पिपरा के रहने वाले थे और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके पांच बच्चे हैं।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार