Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को 13 बीघा जमीन पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-6 में स्थित कमानी मोड झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में भवानी निकेतन कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 71 में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकानें एवं उसके ऊपर 2 मंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-10 में स्थित ग्राम सुमेल में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-22 में स्थित ग्राम मोहबतपुरा माधोराजपुरा में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''सालासर धाम'' के नाम से और जोन-14 में स्थित ग्राम बांसा में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश