कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित
रायगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़ के अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों
कलेक्टर ने ली रेडक्रास सोसाइटी की बैठक


रायगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़ के अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर के आय-व्यय एवं ऑडिट, सदस्यता अभियान, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, तथा जूनियर, यूथ रेडक्रॉस के नवीनीकरण से जुड़े विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल द्वारा रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर की 29 लाख 88 हजार रुपये की लंबित राशि का भुगतान अब तक नहीं मिलने पर असंतोष व्यक्त किया और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र हेतु फिजियोथैरिपी की नई मशीनों के प्रदाय की जानकारी बैठक में रखी गई।

इसके अलावा कार्यालय हेतु वॉशरूम निर्माण तथा पुराने दाल-भात केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई। आशा निकेतन वृद्धाश्रम में अतिरिक्त हॉल निर्माण हेतु स्वीकृत राशि में से 10 लाख रुपये लोकनिर्माण विभाग को जारी कर दिए गए हैं और कार्य प्रगति पर है। सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत भवनों के एक्सेस ऑडिट के प्राक्कलन प्रस्तुत नहीं होने पर लोकनिर्माण विभाग को शीघ्र प्राक्कलन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वाहन सीजी 13 क्यू-0609 को कंडम कराने हेतु परिवहन विभाग को भेजे गए पत्र पर भी अब तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई है, जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लिया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत, डॉ. एचएस उरांव, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. भानू प्रताप पटेल, राज्य प्रतिनिधि संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामनिवास मोड़ा, प्रो. अम्बिका वर्मा, डॉ.मुकुन्द अग्रवाल, प्रेमनारायण मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान