Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित चंडौत गांव में बुधवार काे युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
क्षेत्र के चंडौत गांव निवासी हल्के ने बताया कि छोटा बेटा हरी सिंह (22) बाहर रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले वह घर आया और खेती में सहयोग करने लगा था। मंगलवार को घर गया था। घर के लोग खेतों में डेरा डाल कर रहते हैं। बुधवार को डेरा वापस नहीं आया तो उसको घर जाकर देखा तो कमरे में गमछा से फांसी के फंदे पर हरि सिंह का शव लटक रहा था। मृतक के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। परिजनों के अनुसार मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। जरिया थानाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने बताया कि घर मे फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या की है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा