Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर सांसद राजकुमार सागवान का घेराव किया। बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे सांसद को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने घेर लिया और जमीन पर बैठकर अपनी समस्याएं बताईं।
अधिवक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही है। अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि बेंच मिलने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा। साथ ही प्रयागराज की लंबी दूरी तय करने से भी राहत मिलेगी। इससे हर वर्ग को लाभ होगा। अधिवक्ताओं ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की।
सांसद राजकुमार सागवान ने अधिवक्ताओं की समस्या को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे। सांसद ने बताया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही सभी को सफलता मिलेगी। सांसद ने स्वीकार किया कि लोगों को प्रयागराज जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी होने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा।
सांसद ने यह भी कहा कि लोगों को प्रयागराज जाना पड़ता है, जबकि पाकिस्तान यहां से नजदीक पड़ता है। उन्होंने दोहराया कि सरकार लोगों की कठिनाइयों को समझती है और इस पर निरंतर काम कर रही है। सांसद ने विश्वास दिलाया कि वह इस मांग को प्राथमिकता से उठाएंगे और जल्द ही हर जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी