Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 26 नवंबर (हि.स.)। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नौ पुरानी चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने तथा चरणबद्ध तरीके से 25 नई चीनी मिलों की स्थापना करने का निर्णय ऐतिहासिक एवं सराहनीय है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए नीति निर्धारण एवं विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है, ताकि कार्य गति एवं पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ सके।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सार्थक पहल बिहार के आर्थिक विकास को नई गति देगी। इससे औद्योगिक क्रांति का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा। किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक समय बिहार को ‘‘चीनी का कटोरा’’ कहा जाता था। देश की करीब 40 फ़ीसदी चीनी का उत्पादन बिहार में होता था लेकिन कांग्रेस-राजद की सरकारों की निष्क्रियता और विफलता के कारण एक-एक कर चीनी मिलों पर ताले लटक गए।
उन्होंने कहा कि चीनी उत्पादन के क्षेत्र में बिहार अपनी पुरानी ख्याति को पुनः प्राप्त करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ चुका है और आने वाले वर्षों में इसका सकारात्मक असर धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कार्यशैली सदैव ऐसी रही है कि वह जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। इसलिए चीनी मिलों के संबंध में उनका यह संकल्प भी निश्चित रूप से साकार होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी