झज्जर : खेल विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, बास्केटबॉल मैदान में छाई रही वीरानी
-आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने किया घटना स्थल का दौरा
पीडि़त परिवार के घर पहुंच अमन की मृत्यु पर शोक जताते पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून।


-हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री बोले, दोषियों पर होगी कार्रवाई

झज्जर, 26 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल टूटकर गिरने से घायल हुए खिलाड़ी अमन की मौत होने से इलाके के खेल प्रेमियों में रोष फैल गया। बुधवार को भी अमन के घर व गली में मातम का माहौल रहा। बास्केटबॉल के मैदान में वीरानी छाई रही। हादसे के लिए हर कोई खेल विभाग की लापरवाही को जिम्मेवार ठहरा रहा है।

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने खिलाड़ी अमन की मौत पर गहरा दुख जताया है। अनिल खत्री ने विश्वास जताया कि हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने अमन के घर पहुंचकर दुख जताया। पंद्रह वर्षीय अमन की खेल के दौरान हुए हादसे में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन दो बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बहन मानसी, दूसरी प्रियांशी और सबसे छोटा अमन था।

पिता सुरेश केंद्र सरकार के ग्रुप.डी कर्मचारी हैं। रविवार को अमन की बुआ भात न्योतने आई थीए इसलिए मां ने उसको कहा कि घर में खुशी का माहौल है आज खेलने मत जाओ। लेकिन उसका स्टेडियम में खेलने का मन था और मौत उसको वहीं बुला रही थी। मां से थोड़ी देर में लौट आने का वादा कर वह स्टेडियम पहुंचा और खेल के दौरान भारी पोल टूटकर पेट पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान सोमवार की रात अमन की मौत हो गई। हालांकि अमन के पिता को पीजीआई में समय पर इलाज न मिलने की शिकायत है। उनका कहना है कि डॉक्टर समय पर सही इलाज करते तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। अमन शहर के श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था।

वह बास्केटबॉल खिलाड़ी का उभरता खिलाड़ी था। बास्केटबॉल के मैदान में रविवार को टूटकर गिरा पोल बुधवार को भी वहीं पड़ा रहा। बास्केटबॉल के कुछ खिलाड़ी खेलने के लिए आए ही नहीं तो कुछ घटना स्थल को दुखभरी व चिंता भरी निगाहों से देख लौट गए। खिलाड़ी प्रदीप ने कहा कि अब यहां आना अच्छा नहीं लगता। अमन की मौत से बहादुरगढ़ के खेल प्रेमियों, खिलाडिय़ों और समाजसेवियों में रोष है। लोगों का कहना है कि अमन की मौत खेल विभाग की लापरवाही से हुई। लाइनपार निवासी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वो अपने बच्चों को किस हौसले से स्टेडियम में खेलने के लिए भेजें। हादसे के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने इस बारे में कहा कि बास्केटबॉल पोल काफी पुराने थे और उन्हें बदलने का समय काफी पहले निकल चुका था। अब पूरे मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें बास्केटबॉल कोच और स्टेडियम के इंचार्ज को भी शामिल किया गया है। सभी खराब और खतरनाक हो चुके उपकरण बदले जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज