Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों की तरह वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम सुलसुली निवासी विश्वनाथ के जीवन में भी नई रोशनी भर दी है। लंबे समय से जर्जर और कच्चे घर में कठिन परिस्थितियों में गुज़ारा कर रहे विश्वनाथ मजदूरी और अल्प खेती से किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाते थे। सीमित आय और बढ़ती उम्र के कारण उनके लिए पक्का घर बनाना असंभव जैसा था। लेकिन योजना के तहत आवास स्वीकृत होने से उनका वर्षों पुराना सपना आखिर साकार हो गया।
विश्वनाथ बताते हैं कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें चलने में कठिनाई होती है और घर बनाने की कल्पना भी वह नहीं कर सकते थे। उनका कहना है कि “मेरे बस में तो एक ईंट उठाना भी नहीं था, लेकिन सरकार की इस योजना ने मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षित छत दे दी।” उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही मायने में ज़रूरतमंदों तक पहुँच रहा है। सरकारी सहायता से बने इस पक्के आवास ने न केवल विश्वनाथ के जीवन में स्थिरता और सुरक्षा दी है, बल्कि उनके परिवार के लिए सम्मान और नई शुरुआत का अवसर भी प्रदान किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय