Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है : राज्य मंत्री गौर
- छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश
भोपाल, 26 नवम्बर (हि.स.) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में दूषित भोजन खाने से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खराब होने की घटना और छात्रों द्वारा प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त होने पर संज्ञान लेते हुए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कल्याण राज्य मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने सीहोर कलेक्टर बालागुरू के.,एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा कॉलेज प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री गौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के साथ ही छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री कृष्णा गौर ने कॉलेज प्रबंधन को विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए संस्थान में कुछ दिनों का अवकाश घोषित करने को भी कहा, जिससे छात्र आराम कर सकें और स्थिति सामान्य होने के साथ ही वापस लोटने पर सहज महसूस कर सकें।
मंत्री गौर ने निर्देश दिए कि कॉलेज की मेस एवं भोजन व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर उसे दुरुस्त किया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुधार कर सुचारू किया जाए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि घटना पर प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने घटना स्थना पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत