एसआईआर रैली में सड़क पर उतरे डीएम ने बताई मतदाता फार्म की अहमियत
मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने की।
दुकानदारों को एसआईआर की जानकारी देते डीएम पवन कुमार गंगवार


मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने की। शहर के घंटाघर मैदान से शुरू हुई यह रैली वासलीगंज मुख्य बाजार, खंजाची चौराहा, साई मंदिर चौराहा, संकट मोचन मार्ग से होती हुई डेफोडिल पब्लिक स्कूल तरकापुर पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। मार्ग में जिलाधिकारी ने दुकानदारों, ठेला-खुमचा वालो और स्थानीय लोगों से बातचीत कर गणना पत्रक भरने की स्थिति जानी। अधिकांश लोगों ने पत्रक भरने की पुष्टि की, जबकि कुछ ने समयाभाव का हवाला देते हुए एक-दो दिन में बूथ पर जमा करने की बात कही।

डीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदाता फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है, कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव या लापरवाही के कारण मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिकारी गोवा लाल, भाजपा की डाली अग्रहरि, कांग्रेस के छोटे खान, बसपा के सद्दाम राईन सहित अन्य दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जन सहयोग से सफल होगा एसआईआर अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता फार्म भरने के प्रति प्रेरित करना है। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

डीएम ने बूथों का निरीक्षण किया

रैली के बाद डीएम पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज, घंटाघर और डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल स्थित बूथों का निरीक्षण किया।

उन्होंने गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति देखी और संबंधित बीएलओ को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा