Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस ने बुधवार को लोहंडीगुड़ा तहसील में व्यापक भ्रमण कर दाबपाल के पुजारीपारा, नेगीरास, पारापुर और गढ़िया जैसे क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर)का न केवल जायजा लिया, बल्कि स्थानीय मतदाताओं से सीधे मिलकर फीडबैक भी लिया।
उन्होंने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारियों से प्रपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया समझी। इसके साथ ही आस-पास के मतदाताओं से बातचीत कर उनसे पूछा कि क्या बीएलओ उनके निवास स्थान तक पहुंचे हैं, और क्या उनके परिवार में किसी का नाम जोड़ने या हटाने की आवश्यकता थी, जिसे अधिकारियों ने सत्यापन कर दर्ज किया है। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मतदाताओं का विश्वास ही इस कार्य की सफलता का प्रमाण है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न हो और सूची में कोई भी त्रुटि न रहे।
कलेक्टर हरिस ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, पुनरीक्षण कार्य सजगतापूर्वक पारदर्शी और जन-केंद्रित होना चाहिए। नेगीरास और गढ़िया में भी उन्होंने लोगों से मिलकर कार्य की प्रगति को परखा। इस दौरान तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कैलाश पोयाम, सीईओ जनपद पंचायत धंनेश्वर पाण्डेय और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे