Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली गांव में बुधवार को बीएलओ ड्यूटी में तैनात सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार (47) की अचानक मौत हो गयी। स्कूल में सर्वे कार्य के दौरान सर्वेश की तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जानकारी ली। वहीं सीएमओ कार्यालय ने प्राथमिक कारण हार्ट अटैक बताया है।
परिजनों और सहकर्मियों का आरोप है कि सर्वेश पर कई दिनों से लगातार फील्ड ड्यूटी का अत्यधिक दबाव था। पत्नी की सितंबर 2025 में कैंसर से मौत के बाद वह अपने पांच साल के जुड़वां बच्चों की अकेले परवरिश कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि संवेदनशील परिस्थिति के बावजूद प्रशासन ने उनकी मानसिक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें लगातार बीएलओ की जिम्मेदारी में लगाए रखा।
मृतक के भाई योगेश गंगवार ने इसे साफ तौर पर लापरवाही का नतीजा बताया। उनका कहना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण, घर-घर सत्यापन और लगातार फील्ड वर्क ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों के आरोपों की जांच कराई जा रही है। सुपरवाइजर की भूमिका की भी पड़ताल होगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार