सप्त शक्ति आवा और स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 का सफल आयोजन
जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जयपुर मिलिट्री स्टेशन में स्पेशल एथलीट्स के लिए आयोजित स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन राजस्थान में समावेशी खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी पहल सा
सप्त शक्ति आवा और स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 का सफल आयोजन


जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जयपुर मिलिट्री स्टेशन में स्पेशल एथलीट्स के लिए आयोजित स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन राजस्थान में समावेशी खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी पहल साबित हुआ। सप्त शक्ति आवा और स्पेशल ओलंपिक्स भारत–राजस्थान चैप्टर द्वारा पहली बार हुआ यह ऐतिहासिक सहयोग, गरिमा, संवेदना और समान अवसरों पर आधारित समाज निर्माण की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करता है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मल्लिका नड्डा; अध्यक्षा, स्पेशल ओलंपिक्स भारत, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड, बरिंदर जीत कौर; रीजनल प्रेसिडेंट, सप्त शक्ति आवा तथा विनिता आहूजा, अध्यक्षा, स्पेशल ओलंपिक्स भारत–राजस्थान चैप्टर उपस्थित रहीं।

उद्घाटन समारोह की शोभा 20 जिलों से आए विशेष एथलीटों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली मार्च-पास्ट ने बढ़ाई जिसमें एनसीसी कैडेट्स की तालबद्ध ड्रम बीट्स ने परेड ग्राउंड में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। आर्मी पब्लिक स्कूल, जयपुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक राजस्थानी नृत्य ने राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और रंगों की जीवंतता को आकर्षक रूप से उजागर किया।

राज्य के विभिन्न जिलों से आए 247 विशेष रूप से सक्षम एथलीटों ने सात ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों को अपनी शारीरिक क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षणों में मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजित व्यापक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल रहा। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने “चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स” के अभिभावकों हेतु तैयार की गई एक विशेष संसाधन पुस्तिका का विमोचन भी किया।

यह चैंपियनशिप उत्साह और नई ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुई। राजस्थान से चयनित एथलीटों की टीम अब दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल स्पेशल ओलंपिक्स भारत गेम्स में भाग लेगी, जिसके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

भारतीय सेना एक प्रगतिशील, सशक्त और समावेशी समाज के निर्माण के अपने संकल्प पर दृढ़ बनी हुई है तथा भविष्य में भी ऐसी सार्थक पहलों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव