वैश्विक अभियान श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन 2025 का भव्य शुभारम्भ
जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। पूरे विश्व को श्रील प्रभुपाद के वैदिक साहित्य से जोड़ने के लिए जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में वैश्विक अभियान श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन 2025 का भव्य शुभारम्भ हुआ। यह अभियान 23 नवम्बर को शुरू हुआ। जिसके अंतर्गत मंदिर के भक्
वैश्विक अभियान श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन 2025 का भव्य शुभारम्भ


जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। पूरे विश्व को श्रील प्रभुपाद के वैदिक साहित्य से जोड़ने के लिए जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में वैश्विक अभियान श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन 2025 का भव्य शुभारम्भ हुआ। यह अभियान 23 नवम्बर को शुरू हुआ। जिसके अंतर्गत मंदिर के भक्त पूरे विश्व में आध्यात्मिक ग्रन्थ जैसे श्रीमद्भगवद गीता, श्रीमद्भागवतम और अन्य वैदिक पुस्तकों का वितरण करेंगे।

श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन की अवधि दो माह रहेगी। इसकी प्रेरणा गीता जयंती से ली गई है जो की एक दिसंबर को है। गीता जयंती के दिन गुप्त वृन्दावन धाम में अंतरराष्ट्रीय गीता ओलंपियाड का शुभारम्भ भी होगा।

मान्यता है की गीता जयंती के दिन भगवान् कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश दिया,श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन द्वारा भक्तों का यह प्रयास रहता की विश्व के अधिक से अधिक लोग भगवद गीता को पढ़ सकें और भगवान् कृष्ण के उपदेशों को जीवन में शामिल कर सकें। बुक मैराथन 2025 के अंतर्गत पुस्तक वितरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भक्तों को अनेक पुरस्कार, सम्मान पत्र आदि दिए जायेंगे। 15 फ़रवरी 2026 को बुक मैराथन के परिणाम घोषित कए जायेंगे।

विश्व गुरु श्रील प्रभुपाद का कहना था की एक पुस्तक किसी का संपूर्ण जीवन बदल सकती है जिसने मेरी एक भी किताब वितरित की, उसने मेरे हृदय को प्रसन्न कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश