Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा/जांजगीर–चांपा, 26 नवंबर (हि. स.)। जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। थाना जांजगीर अंतर्गत ग्राम सुकली चौक हाइवे रोड (एनएच 49) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात्रि लगभग 12:30 बजे हुआ।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाकर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की पहचान अजीत कुमार (उम्र 23 वर्ष), निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसके विरुद्ध विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे मलबे में बदल गई। पाँच लोगों की मौके पर मौत की पुष्टि ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग के खतरे को उजागर करता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमाओं व यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी