Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज में राष्ट्र गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए और अपने विचार छात्रों एवं फैकल्टी के समक्ष रखे।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद डाॅ. अभिषेक टंडन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अरूण चौधरी ने वीरेंद्र सचदेवा एवं डाॅ. टंडन का अभिनंदन किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरबिंदो कॉलेज के प्रशासन एवं छात्रसंघ द्वारा वंदेमातरम को लेकर सेमीनार आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा की यह गीत हर युवा को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करता है और राष्ट्र कार्य के लिए समर्पण की नई उर्जा देता है।
वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सम्बोधन में कहा की वंदेमातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है, जो देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को जगाता है। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित बंगाली उपन्यास आनंदमठ से लिये गये गीत को 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया था।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सचदेवा ने कहा कि वंदेमातरम् में भारत माता की स्तुति की गई है और देश की स्वतंत्रता और समृद्धि का प्रतीक है यह गीत। यह गीत देशभक्ति की भावना को जगाता है और विगत 150 वर्ष से लोगों को राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहा है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी