Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 26 नवंबर (हि.स.)। ओबरा थाना क्षेत्र में हुए खनन हादसे में पुलिस के लगातार दबिश देने के बावजूद फरार चल रहे छह अभियुक्तों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गैर जमानती वारंट निर्गत किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को बताया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र हुए हादसे में सात शव बरामद होने के बाद गठित एसआईटी टीम जांच के बाद आरोपिताें पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। फिर भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहे हैं। मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा छह अभियुक्तगण के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट निर्गत किया गया है।
एसपी ने बताया कि खदान के मालिक मधुसूदन सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी हिनौती, थाना घोरावल व दिलीप कुमार केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद केशरी निवासी ओबरा और अन्य अभियुक्त मुस्तफा सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी निवासी ओबरा, राहुल तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा, विशाल पुत्र पंचम गौड़ निवासी ओबरा और रवि सोनी पुत्र राजाराम सोनी निवासी ओबरा के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। सोनभद्र पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी