बंगाल में एसआईआर की निगरानी के लिए आयोग ने भेजे तीन विशेष अधिकारी, सीईओ के अधीन करेंगे काम
कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यक्रम की निगरानी के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में नियुक्त किया है। बीसी पात्र, सौम्यजीत घोष और विभोर अग्रवाल र
केंद्रीय चुनाव आयाेग  (फाइल फोटो)


कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यक्रम की निगरानी के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में नियुक्त किया है। बीसी पात्र, सौम्यजीत घोष और विभोर अग्रवाल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल के अधीन कार्यरत रहेंगे।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में लगातार दो दिनों तक हुए प्रदर्शन और इसके बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त को मिली चेतावनी तथा आवश्यक कार्रवाई के निर्देशों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने दिल्ली से इन अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया।

बताया गया है कि आयोग के प्रधान सचिव बीसी पात्र, सचिव सौम्यजीत घोष और अंडर सेकरेटरी विभोर अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से सीईओ कार्यालय से ‘अटैच’ किया गया है।

निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने तक ये अधिकारी निरंतर मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ मिलकर कार्यों की निगरानी करेंगे और आवश्यक प्रशासनिक समन्वय बनाए रखेंगे।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर