दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ: 26 नवंबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से महानिदेशक संस्थान के संरक्षण व अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्ग निर्देशन में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर संस्थान के बुद्धा सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संविधान दिवस की शपथ लेते हुए


लखनऊ: 26 नवंबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से महानिदेशक संस्थान के संरक्षण व अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्ग निर्देशन में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर संस्थान के बुद्धा सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समारोह के आयोजन के अवसर पर अपर निदेशक सुबोध दीक्षित द्वारा संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा संस्थान प्रांगण में आयोजित हो रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लगभग 200 प्रशिक्षु प्रतिभागियों को संकल्पबद्धता के साथ भारतीय संविधान की शपथ दिलाई। इसके बाद एक संक्षिप्त वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत संविधान निर्मात्री समिति के समस्त सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ संस्थान के प्रमुख संकाय अधिकारियों द्वारा भारतीय संविधान और भारत की प्रजातांत्रिक प्रणाली पर प्रासंगिक व उपयोगी विचार प्रकट किए गए।

सुबोध दीक्षित ने भारतीय संविधान में वर्णित उन प्रमुख बिन्दुओं नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह हमारा संविधान विश्व का इसलिए सर्वश्रेष्ठ संविधान है कि इसके अन्तर्गत सभी धर्मों व सभी वर्गों तथा जातियों के उत्थान के लिए समुचित एवं यथोचित स्वतंत्रता तथा व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। आयोजन के प्रबंधन के दृष्टिगत संस्थान के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा